जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती मनाई गई

0

समस्तीपुर, न्यूज ऑफ मिथिला डेस्क । स्थानीय जी एम आर डी काँलेज, मोहनपुर में गुरुवार को जननायक कर्पूरी ठाकुर की 95 वीं जयंती समारोह पूर्वक मनाई गई।

कार्यक्रम का उद्घाटन वरिष्ठ पत्रकार मुकेश कुमार मृदुल ने किया। उन्होंने कर्पूरी ठाकुर के जीवन चरित्र को विस्तार से बताया और कहा कि शिक्षा से हीं सभी समस्याओं का समाधान हो सकता है। कर्पूरी ठाकुर आजीवन गरीबों की सेवा करते रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रभारी प्रधानाचार्य डाँ घनश्याम राय ने कहा कि स्वर्गीय कर्पूरी ठाकुर एक बार बिहार के उप मुख्यमंत्री और दो बार मुख्यमंत्री रहे लेकिन मृत्युपर्यन्त अपने लिए या परिवार के लिए कहीं भी एक पक्का मकान नहीं बना सके। बिहार में मैट्रिक में अंग्रेजी पास करने की अनिवार्यता से मुक्ति, छोटे किसानों को ऋण माफ, स्कूलों में फीस माफ, पिछड़े वर्गों को 26 प्रतिशत आरक्षण आदि उनके मुख्यमंत्रित्व काल की देन है। 1952 से लेकर मृत्युपर्यन्त कभी विधानसभा का चुनाव नहीं हारे। जीवन भर सादगी और ईमानदारी की प्रतिमूर्ति रहे। समाजवादी विचारधारा और गरीबों के मसीहा रहे। इसीलिए उन्हें जननायक की उपाधि दी गयी और प्रत्येक वर्ष उनके जन्मदिन 24 जनवरी को जयंती और 17 फरवरी को पुण्यतिथि मनाई जाती है। उनका जन्म स्थान पितौझिया जो अब कर्पूरी ग्राम के नाम से प्रसिद्ध हो चुका है। उनकी जयंती पर देशभर के नेताओं का आगमन होता है और श्रद्वांजलि दी जाती है। आज के समय में जननायक कर्पूरी ठाकुर के जीवन संघर्ष से प्रेरणा लेने की जरूरत है। कार्यक्रम का संचालन और स्वागत भाषण डाँ लक्ष्मण यादव ने किया। कार्यक्रम के संयोजक प्रोफेसर रामागर प्रसाद ने कहा कि जननायक कर्पूरी ठाकुर,डाँ लोहिया के बाद सबसे बड़ा समाजवादी थे। धन्यवाद ज्ञापन प्रोफेसर दिनेश प्रसाद ने किया। कार्यक्रम में डाँ संतोष कुमार, दीनानाथ साहु,रामदयाल राय ने भी विचार रखें। मौके पर मंजू देवी, ममता कुमारी, अशेश्वर राय, दिनेश राय, ब्रजेश कुमार, संजय कुमार, रघुवीर, वीरेंद्र राय, जयप्रकाश राय, मिथिलेश कुमार, राजू कुमार आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here