दरभंगा । देश की सरकार जनता की नहीं, बल्कि पूंजीपतियों की है. प्रधानमंत्री ने खुद को देश का चौकीदार कहा था, लेकिन उनकी चौकीदारी में कई पूंजीपति करोड़ों रुपये लेकर भाग गये. यह बातें भरवाड़ा के घोरदौड़ स्थित कार्यकर्ता सम्मेलन में कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता सह पूर्व मंत्री शकील अहमद ने कही. उन्होंने कहा कि नीरव मोदी जैसे कई और देश के भगोड़े देश का हजारों करोड़ रुपये लूट कर विदेश भाग गये, लेकिन देश के चौकीदार देखते रह गये. उन्हें पकड़ नहीं सके.
पिछले चुनाव में उन्होंने वादा किया था की हर साल लाखों युवाओं को नौकरी देंगे. नोटबंदी से किसे फायदा हुआ. एक भी भाजपा के सांसद या विधायक बैंक पर लाइन में नहीं लगे. गरीब, किसान, मजदूर घंटों लाइन में खड़े होकर अपनी मेहनत की कमाई बैंक में जमा की. 56 इंच का सीना दिखाते थे, लेकिन चुनाव के बाद पाकिस्तान नवाज शरीफ से गला मिलने चले गये. देश में जुमला बोलकर भोलीभाली जनता का वोट ले लिया, लेकिन इस बार का चुनाव काफी दिलचस्प होगा. लोग मन बना चुके हैं. इस देश में प्रधानमंत्री वह बनेगा जो जात-पात, धर्म के नाम पर राजनीति करने वाला नहीं, बल्कि अमन पसंद पार्टी का प्रधानमंत्री होगा. मौके पर बेनीपट्टी विधायक भावना झा ने कहा कि जिस तरह का जनसैलाब यहां उमड़ा है, यह कांग्रेस एवं शकील अहमद की लोकप्रियता का प्रमाण है. उन्होंने लोगों से तीन फरवरी को जन आकंक्षा रैली में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की.