दरभंगा । बिहार भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष गोपाल जी ठाकुर ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दरभंगा के सांसद कीर्ति झा आज़ाद के कांग्रेस में शामिल होने पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त किया है। श्री ठाकुर ने कहा है वर्षों से भारतीय जनता पार्टी के साथ चल रहे भीतरघात से आज पर्दा उठ गया है जिस तरह दरभंगा के सांसद लगातार भाजपा के वरिष्ठ नेता पर ओछी टिप्पणी कर रहे थे। बेबुनियाद आरोप-प्रत्यारोप भी लगा रहे थे उससे स्पष्ट होता था कहीं न कहीं यह कांग्रेस के इशारे पर ऐसा कर रहे हैं और कुछ दिन पहले इनकी धर्मपत्नी पूनम झा आजाद भी आम आदमी आदमी पार्टी छोड़कर कांग्रेस का दामन थाम चुकी थी। तभी से इनके सुर भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के विरोध में और ज्यादा मुखर हो गए थे। कार्यकर्ताओं की मेहनत के दम पर अटल बिहारी बाजपेई जी की चेहरे पर नरेंद्र भाई मोदी जी के चेहरे पर इन्हें दरभंगा से जीत मिलती रही है यहां के कार्यकर्ता जी तोड़ मेहनत करके कमल के निशान को बार बार जीत दिलाई है। किसी के चेहरे को नहीं, कमल का निशान मुख्य कारण रहा है। अटल बिहारी बाजपेई जी का चेहरा भारतीय जनता पार्टी के विचारधारा और नरेंद्र मोदी जी के चेहरे के दम पर यहां से कीर्ति आजाद सांसद बने थे । उन्हें एहसास होगा दरभंगा से अगर चुनाव लड़ने का मन बना रहे हैं तो उन्हें उनकी राजनीति औकात कि इस चुनाव में पता चल जाएगी। जिन मतदाताओं के साथ उन्होंने छल किया है धोखा दिया है उसी मतदाता के बीच में वह पुनः किस मुंह से मत माँगने जाएंगे। यह देखना बड़ा ही रोचक होगा और उनके लिए बहुत ही कठिन भी होने वाला है।
