न्यूज़ ऑफ मिथिला डेस्क :
चौकीदार के साथ अमानवीय व्यवहार करने वाले अररिया के अधिकारी को इनाम में मिला प्रमोशन, बोनस में पटना हुई पोस्टिंग
बिहार के अररिया जिला में सुरजापुर पुल के पास बुजुर्ग चौकीदार गणेश ततमा से कान पकड़ कर उठक- बैठक लगवाने तथा पैर पकड़ कर माफी मंगवाने वाले जिला कृषि पदाधिकारी मनोज कुमार को प्रमोशन देकर सरकार ने कल उपनिदेशक बना दिया। चौकीदार ने ड्यूटी के दौरान साहब की गाड़ी को रोक दी थी। चौकीदार के साथ अमानवीय व्यवहार करने पर दंड की जगह साहब को इनाम दिया गया। पदोन्नति तो मिली ही, बोनस में प्रदेश मुख्यालय से सैंकड़ों किलोमीटर दूर अररिया से सीधे पटना बुला लिया गया।
बता दें कि सोशल मीडिया पर एक विडियो वायरल हुआ था, जिसमे अररिया के जिला कृषि पदाधिकारी मनोज कुमार ड्यूटी पर तैनात एक बुजुर्ग चौकीदार को पास मांगने पर डांट रहे है। वीडियो में साफ सुनाई दे रहा है कि कोई उस जवान से पूछ रहा है, ‘तुम इनको कैसे रोक सकते हो….यह एक वरिष्ठ कृषि अधिकारी हैं…’
यही नहीं, चौकीदार बार-बार हाथ जोड़कर माफी मांगता हुआ भी दिख रहा है। वीडियो में एक दारोगा चौकीदार को डांट-फटकार करते सुनाई देते हैं और कहते हैं कि गलती किए हो तो 50 बार उठ-बैठ करो। पदाधिकारी हैं जानते नहीं हो। मामला सोशल मीडिया के माध्यम से वायरल होने के बाद सरकार ने आनन-फानन में जांच के आदेश दिए थे लेकिन जांच के नाम पर कुछ नहीं हुआ।
