न्यूज़ ऑफ मिथिला डेस्क । झंझारपुर सांसद रामप्रीत मंडल ने उत्तर प्रदेश के आगरा जनपद में विकास के लिए अपने निधि से 25 लाख की राशि दी है। आगरा जनपद में 12 योजनाओं के लिए यह राशि भेजने की अनुशंसा की गई। अनुशंसा के आलोक में आगरा जनपद के डीएम को 25 लाख राशि भेजने का मधुबनी जिला योजना कार्यालय से निर्गत आदेश पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि न्यूज़ ऑफ मिथिला वायरल आदेश पत्र अथवा वायरल वीडियो का पुष्टि नहीं कर रहा है।

झंझारपुर लोकसभा क्षेत्र के लोगों ने इसपर तीखी प्रतिक्रिया दी। झंझारपुर लोकसभा चुनाव में दूसरे स्थान पर रहे झंझारपुर के राजद विधायक गुलाब यादव ने कहा कि सांसद अपने अधिकार का गलत उपयोग कर रहे हैं। यहां बाढ़ और त्रासदी में लोग बर्बाद हो रहे हैं। गोपालखा और नरुआर की सड़कें जर्जर है। आज भी लोग घर छोड़कर पन्नी के नीचे जी रहे हैं। सांसद को यह नहीं दिखता और आगरा जनपद की विकास की बेचैनी दिख रही है। सजद डी के संस्थापक अध्यक्ष सह लोकसभा प्रत्याशी पूर्व मंत्री देवेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि 2009 के समय तक लोकसभा के सांसद को अपने क्षेत्र से बाहर राशि खर्च नहीं करनी थी। यह काम राज्यसभा में जाने वाले सांसद करते थे। परंपरा ठीक नहीं है। जिन्होने अपना मत देकर उन्हें संसद पहुंचाया उनकी प्राथमिकता क्षेत्र का विकास होना चाहिए। इस पत्र के बाबत राजद के जिला महासचिव अधिवक्ता हरेराम राय ने कहा कि सांसद जिस पार्टी के हैं वहां इस तरह की परंपरा बनी हुई है। बाढ़ में विलंब से आने पर नरुआर में जनता ने अपना आक्रोश दिखाया था। फिर भी सांसद का उत्तर प्रदेश प्रेम ना जाने क्यों उमड़ रहा है। पत्र के बाबत सांसद रामप्रीत मंडल से प्रतिक्रिया मोबाइल स्विच ऑफ रहने के कारण प्राप्त नहीं हो सकी।
