दरभंगा । दरभंगा में ट्रक चालक के संतुलन खो देने के कारण गाड़ी झोपड़ी में घुस गया। इस दौरान झोपड़ी में रहने वाले एक वृद्ध की मौत हो गई। घटना रविवार की सुबह की है। मृतक की शिनाख्त ओझौल निवासी दीपक पासवान (60 वर्ष) के रूप में की गई है। यह घटना बहादुरपुर थाने के ओझौल दुर्गा मंदिर के पास हुई। चालक के संतुलन खो देने के कारण गाड़ी बेकाबू हो गई थी और सड़क किनारे बनी झोपड़ी में घुस गया।
ट्रक पर कुरकुरे और चिप्स लदे होने की बात कही जा रही है। बताया जाता है कि तेज रफ्तार रहने के कारण ट्रक चालक वर्ष संतुलन खो दिया। स्थानीय लोगों के अनुसार, दीपक की पत्नी की मौत पहले ही हो चुकी है। उसका पुत्र नेपाल में रहकर मजदूरी करता है। घटना की सूचना उसके पुत्र को दे दी गई है। वहीं, घटना की सूचना मिलने पर पुलिस वहां पहुंची और स्थिति का मुआयना किया।
इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। ट्रक को जब्त कर लिया गया है। हादसे के बाद चालक ट्रक छोड़ फरार हो गया। थानाध्यक्ष रफीकुर रहमान ने बताया कि मृतक के भतीजा सहित कई रिश्तेदार पहुंचे हैं। जिन्हें पोस्टमार्टम के बाद शव सौंप दिया जाएगा।
