चार जिलों में स्नातक परीक्षा के लिए 31 केन्द्र

0

दरभंगा । ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय बीए, बीएससी बीकॉम थर्ड पार्ट ऑनर्स, सामान्य, वोकेशनल कोर्स परीक्षा 2019 के लिए विश्वविद्यालय क्षेत्रांतर्गत 4 जिले में कुल 31 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। विभिन्न कॉलेजों को इन केंद्रों से जोड़ा गया है ताकि उन कॉलेजों के छात्र परीक्षा में इन केंद्रों पर शामिल हो सकें।

दरभंगा जिले में 9 केंद्र बनाए गए हैं। सीएम साइंस कॉलेज केंद्र पर एमआरएम कॉलेज, नागेंद्र झा महिला कॉलेज एमकेएस कॉलेज, चंदौना, क्यूएडी कॉलेज, जाले के छात्र परीक्षा देंगे। सीएम कॉलेज केंद्र पर मारवाड़ी कालेज व केएस कॉलेज, लहेरियासराय एवं दरभंगा के शेष कॉलेजों के छात्र परीक्षा में शामिल होंगे। मारवाड़ी कॉलेज केंद्र एमके कॉलेज, लहेरियासराय, एलसीएस कॉलेज, एमएलएसएम कालेज केन्द्र पर सीएम साइंस कॉलेज एएमएम कॉलेज, बेनीपुर, एमजी कालेज, व जेडी कालेज, कोर्थु के छात्र परीक्षा देंगे। मिल्लत कॉलेज केंद्र पर सीएम कॉलेज, बीएमए कालेज, बहेड़ी, एमके कॉलेज केन्द्र पर मिल्लत कॉलेज, एमआरएसएम कालेज के छात्र परीक्षा में शामिल होंगे। एमआरएम कॉलेज दरभंगा केंद्र पर आरबीजे कॉलेज बेला, एमएमटीएम कॉलेज, केएस कॉलेज केंद्र पर एमएलएसएम कॉलेज, एमएम कॉलेज के परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। एलसीएस कॉलेज, दरभंगा केन्द्र पर जेके कालेज, बिरौल, जेएन कॉलेज, नेहरा, बहेड़ा कॉलेज, एसबी कॉलेज पर्री, आरजेएसडी कॉलेज लगमा के छात्र परीक्षा देंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here