गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजा दरभंगा, एक निर्दोष शख्स की मौत। न्यूज़ ऑफ मिथिला

0

दरभंगा : दरभंगा में आपराधिक घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. सोमवार को दरभंगा में अपराधियों के दो गुट में आपस में किसी बात को लेकर विवाद हो गया.

इसके बाद कई राउंड फायरिंग भी हुई. गोलीबारी में एक निर्दोष शख्स को गोली लग गई. जिसके बाद उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना की जानकारी होने पर दरभंगा एसएसपी बाबूराम पूरे दल-बल के साथ मौके पर पहुंच गए. वहीं, शख्स की मौत को लेकर स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए और उन्होंने शव को सड़क पर रखकर रोड जाम कर दिया. आपको बता दें कि घटना दरभंगा के लहेरियासराय की है.

मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाने का प्रयास किया. वहीं, लोगों के हंगामे के कारण सड़क पर लंबा जाम लग गया और आवागमन पूरी तरह से प्रभावित हो गया. घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल है और वह आरोपी के खिलाफ सख्त सजा की मांग कर रहे हैं. पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here