गैस सिलिंडर में लगी आग से मां-बेटा झुलसे,पंचायत की मुखिया ने कराया प्राथमिक उपचार।

0

दरभंगा/ ,कमतौल: जाले प्रखण्ड क्षेत्र के राढि उत्तरी पंचायत के खजूरबारा गाँव के वार्ड तीन ,उमरचक मुहल्ला मे बुधवार के सुबह 6 बजे के करीब चाय बनाने के क्रम में गैस सिलेंडर में लगी आग से संजय पंडित के 5 माह का पुत्र सत्यम कुमार व इनकी 35 वर्षीय पत्नी दुलारी देवी बुरी तरह झुलस गई एवम उसके ईंट व खपरैल के बने घर मे रखे घरेलू उपयोग की सभी सामग्री लगभग चालीस हजार रूपए मूल्य के जलकर राख हो गए।

मौके पर स्थानीय मुखिया मुसर्रत जहां में घटना स्थल पर पहुच स्थानीय लोगों के सहयोग से लगी आग पर काबू पाया एवम् जख्मी मां~ बेटा को प्राथमिक उपचार कराया। जख्मी मां~ बेटा खतरे से बाहर बताए जाते है। इस संदर्भ में संजय पंडित ने जाले अंचलाधिकारी व कमतौल थाना को आवेदन देकर सरकारी सहायता दिलाने की गुहार लगाई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here