दिल्ली, न्यूज़ ऑफ मिथिला डेस्क ।
बोकारो स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल के पूर्व छात्र नीलकंठ मिश्रा (1993 बैच) को पीएम नरेंद्र मोदी का आर्थिक सलाहकार परिषद में सदस्य नियुक्त किया गया है. इस संबंध में पीएमओ ने 16 अक्तूबर को अधिसूचना जारी कर दी है. श्री मिश्रा को समकालीन आर्थिक विशेषज्ञ के रूप में अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त है.
मंत्री मंडल सचिवालय सचिव निदेशक भास्कर दासगुप्ता ने नीति आयोग सीइओ अमिताभ कांत को भेजे गये पत्र में आर्थिक सलाहकार परिषद के पुनर्गठन में तीन सदस्यों की नियुक्ति की अधिसूचना जारी की. पत्र के अनुसार अंशकालिक सदस्य के रूप में तीन अर्थशास्त्रियों नीलकंठ मिश्र, निलेश शाह व वी अनत नागेश्वरन की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है. तीनों की नियुक्ति दो वर्षों की अवधि के लिए की गयी है.
श्री मिश्रा ने आइआइटी प्रवेश परीक्षा में भी चौथा स्थान प्राप्त किया था. भारतीय आर्थिक रणनीतिकार व इक्विटी स्ट्रेटजिस्ट, एशिया प्रशांत के प्रबंध निदेशक हैं. संस्थागत निवेशक व एशिया मनी पोल द्वारा उन्हें भारत के सर्वश्रेष्ठ आर्थिक विश्लेषक का भी दर्जा दिया गया है. श्री मिश्र 15 वें वित्त आयोग व भारत सरकार द्वारा नियुक्त समितियों के सलाहकार परिषद के सदस्य भी रहें हैं.
श्री मिश्र मूल रूप से बिहार के मिथिला क्षेत्र से आते हैं. इस पद पर चयन होने पर श्री मिश्र के सास ने उन्हें सोशल मीडिया के माध्यम से बधाई दी है. श्री मिश्र के चयन की खबर आते ही सम्पूर्ण मिथिला में खुशी की लहर दौड़ गई.
