न्यूज़ ऑफ मिथिला डेस्क : मधुबनी ज़िला के झंझारपुर प्रखंड के कोठिया गाँव निवासी नीलाम्बर चौधरी के पुत्र और “चौथा तहलका” पत्रिका के मुख्य संपादक सजंय चौधरी को सामाजिक गतिविधियों में उत्कृष्ट योगदान के लिए ‘नेशनल ह्यूमन एचीवर्स’ अवॉर्ड 2020 से सम्मानित किया गया। उत्तराखण्ड के हरिद्वार में गैर सरकारी संगठन “इंटरनेशनल ह्यूमन राइट्स & क्राइम कंट्रोल आर्गेनाईजेशन द्वारा आयोजित एक सम्मान समारोह में श्री चौधरी को इस सम्मान से सम्मानित किया गया। ज्ञात हो कि सजंय चौधरी पिछले पंद्रह साल से पत्रकारिता और सामाजिक गतिविधियों में सक्रिय रूप से जुड़े हुए हैं एवं सोशल रिपोर्टिंग में उनकी अच्छी पकड़ है। समाज सेवा के साथ-साथ श्री चौधरी ने “चौथा तहलका” नाम से एक पत्रिका का स्थापना किया, चौथा तहलका नामक चर्चित हिंदी भाषी पत्रिका के प्रत्येक अंक में एक पृष्ठ में मैथिली भाषा में “आब कहु मोन केहन करैय य” शीर्षक छपती है जो काबि़ले तारिफ़ है। सजंय चौधरी को अब तक कई पुरूस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है।
