गर्व :: कवि कोकिल सम्मान से नवाज़े गए मिथिला के प्रख्यात पत्रकार, कवि और गीतकार मणिकांत झा। न्यूज़ ऑफ मिथिला

0

न्यूज़ ऑफ मिथिला, दरभंगा । मैथिली के प्रख्यात पत्रकार, कवि, गीतकार तथा भारत निर्वाचन आयोग के दरभंगा जिला आइकॉन मणिकांत झा को मुंबई की मैथिली सेवी संस्था मिथिला महिला विकास संस्था ने गुरुवार को इस वर्ष का ‘’कवि कोकिल सम्मान’’ प्रदान किया गया। कांदिवली में आयोजित विद्यापति पर्व समारोह में प्रदान किए गये इस सम्मान के अंतर्गत प्रशस्ति पत्र तथा 21 हजार रूपये की नकद राशि श्री झा को दी गई।

विदित हो कि मणिकांत झा अब तक एक हजार से अधिक मैथिली गीतों की रचना कर चुके हैं जबकि मणि श्रृंखला अंतर्गत उनकी 25 पुस्तकें अब तक प्रकाशित हो चुकी हैं। इसके अतिरिक्त हास्य व्यंग्य कथा संग्रह “लाइन दिते होवे” एवं मैथिली काली चालीसा सहित अनेक पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं। इनके द्वारा लिखी पुस्तक ‘’वोटमणि’’ को भारत निर्वाचन आयोग ने मतदाता जागरूकता अभियान के लिए स्वीकृति दे रखी है। ‘’कवि कोकिल सम्मान’’ के प्रति आभार प्रकट करते हुए मणिकांत झा ने कहा कि मुंबई की मिथिला महिला विकास संस्था देश की पहली मैथिली सेवी महिला संस्था है जिसने अपने दम पर विद्यापति पर्व समारोह का आयोजन कर साहित्य के क्षेत्र में पुरस्कार देने की परंपरा का शुभारंभ किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here