पटना । उन्नत भारत संस्था द्वारा सोमवार को पटना लॉ कॉलेज से काली घाट तक गंगा नदी की स्वच्छता एवं संरक्षित के लिए पैदल मार्च का आयोजन किया गया। पैदल मार्च का उद्देश्य लोगों के बीच गंगा नदी की स्वच्छता एवं संरक्षित के प्रति जागरूकता पैदा करना है। उन्नत भारत संस्था के अध्यक्ष अभिषेक मिश्र ने बताया कि हमारी संस्था जल संरक्षण, नदियों की स्वच्छता एवं स्वच्छ भारत अभियान पर काफी काम कर रही है। कार्यक्रम में पटना लॉ कॉलेज के प्रो. योगेंद्र वर्मा, शिव शंकर सिंह एवं छात्रों के अलावा सरनम हॉस्पिटल, राष्ट्रीय सेवा योजना (पटना लॉ कॉलेज) के साथ उन्नत भारत संस्था के निरंजन कुमार, पटना लॉ कॉलेज के धनंजय, मंजीत, राजीव, अनुज, चंद्र भास्कर, हंसिका दयाल एवं पटना विश्वविद्यालय से लिपिका प्रकाश, विश्वजीत एवं अन्य लोग मौजूद थे।
