दिल्ली । कोरोनावायरस से बचाव के लिए देश में 21 दिनों का लॉकडाउन कर दिया गया है। ऐसी स्थिति में रोज कमाकर खाने वालों और गरीबों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। लॉकडाउन से प्रभावित लोगों की मदद के लिए अब आज तक कि एंकर चित्रा त्रिपाठी आगे आई हैं।
चित्रा ने कोरोना से प्रभावित लोगों की मदद के लिए 1 लाख रुपये प्रधानमंत्री राहत कोष (पीएम रिलीफ फंड) में देने का ऐलान किया। साथ ही उन्होंने लोगों से घरों में ही रहने की अपील की।
चित्रा ने अपने फेसबुक वॉल पर लिखा है कि ” देश के सामने बड़ा संकट है, ऐसे में हमारी छोटी सी कोशिश कुछ लोगों को बड़ी राहत दे सकती है. PM रिलीफ़ फंड में मैं एक लाख रुपये दे रही हूँ. इसे बताने का मक़सद सिर्फ़ ये है कि आप भी अगर सक्षम हैं तो छोटी सी कोशिश ज़रूर करें।
