News Of Mithila डेस्क : कोरोना वायरस (Covid-19) से पूरी दुनिया में हाहाकार मचा है। विश्व भर के दो सौ देशों में लोग इसके संक्रमण के शिकार हो चुके हैं। इस बीच पूरे भारत में लॉक डाउन की घोषणा हो चुकी है। प्रधानमंत्री मोदी ने मंगलवार की रात को पूरे देश में लॉक डाउन की घोषणा कर दी है। इस बीच कई सांसद अपने सांसद फंड से अपने क्षेत्रों में राहत के लिए रूपए देने की बात कही है।
इसी कड़ी में बिहार के दरभंगा से BJP के सांसद गोपाल जी ठाकुर ने अपने संसदीय क्षेत्र के लिए सांसद निधी से एक करोड़ रूपए जारी किया है। जिससे कोरोना वायरस के रोकथाम के लिए मास्क, उपकरण सेनेटाइजर जरूरी समानों को खरीदा जा सके।
दरभंगा सांसद गोपाल जी ठाकुर ने दरभंगा जिला अधिकारी को पत्र लिखा है। उन्होंने लिखा कि भारत सरकार द्वारा कोरोना के बढ़ते संक्रमण के कारण इस रोग को महामारी घोषित किया गया है। इसलिए इस गंभीर आपदा के लिए क्षेत्र विकास निधि से कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण से सुरक्षा तथा इलाज हेतु दरभंगा लोकसभा क्षेत्र के लिए एक करोड़ राशि से मास्क, सैनेटाइजर, थर्मल स्कैनर, साबुन/हैंडवाश आदि खरीदने की अनुशंसा की गई है।
सांसद श्री ठाकुर ने सभी क्षेत्रवासियों से इस बीमारी से सुरक्षा व बचाव के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अगले 21 दिनों के लॉक डाउन का सभी लोगों से पूर्ण रूप से पालन करने की अपील भी की है।
गौरतलब है कि पूरी दुनिया कोरोना वायरस को लेकर सख्ते में हैं। फिलहाल इसके लिए किसी भी तरह की दवा सामने नहीं आई है। यह संक्रमण लोगों के संपर्क में आने के बाद तेजी से फैलता है। विश्व के कई देशों ने लॉक डाउन की घोषणा कर दी है।
