दरभंगा : बृहस्पतिवार को भाजपा यूवा मोर्चा के पूर्व जिलाध्यक्ष नंदकिशोर झा “बेचन” ने अलीनगर प्रखंड के तुमौल स्थित मिथिला क्षेत्रिय ग्रामीण बैंक के शाखा प्रबंधक अनुप कुमार को कोरोना वायरस के संकट के इस घड़ी मे लोगों की सेवा करने के लिए उन्हें पाग,चादर और धन्यवाद पत्र देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर श्री झा ने कहा की माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के आह्वान पर पूरा देश कोरोना के खिलाफ लड़ाई में एकजुट हो गया। देश के सभी नागरिक पूरी ईमानदारी से अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन कर रहे हैं। श्री झा ने ग्रामीण बैंक शाखा प्रबंधक अनुप कुमार के कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि डाक्टरों के साथ पुलिस कर्मी,सफाईकर्मी,मीडियाकर्मी के साथ-साथ बैंककर्मी भी पूरी मुस्तैदी के साथ कोरोना की इस लड़ाई में मैदान संभाले हुए हैं। हम सभी को सुरक्षित करने के लिए वे अपने कार्यों को बखूबी निभा रहे हैं। हर किसी को ऐसे कोरोना के योद्धाओं का सम्मान करते हुए उनका आभार जताना चाहिए। मौके पर लहटा तुमौल सूहथ पंचायत के मुखिया राधेश्याम झा,बाल गोबिंद मिश्रा, पूर्व मुखिया संजय झा,राजू मिश्रा, विकास कुमार, अखिलेश कुमार, उपस्थित थे।
