दरभंगा: सूरी समाज सेवा समिति लहेरियासराय द्वारा सोमवार को वार्ड 39 में कोरोना महामारी में कोरोना संक्रमण से लड़ने में मुख्य भूमिका निभाने वाले कोरोनो योद्धा सफाई कर्मियों को हायाघाट के विधायक अमरनाथ गामी ने पाग, चादर और माला से सम्मानित किया साथ ही उन सभी सफाईकर्मियों को सुखा राशन दिया गया।
विधायक श्री गामी ने कहा की सैनिकों की तरह कोरोना से जंग लर रहें हैं सफाईकर्मी। इस महामारी जंग के बीच युध्दस्तर पर सफाई कार्य पर आपकी जज्बें और समर्पण को समाज सलाम करती हैं।सफाईकर्मी कोरोना बिमारी से बिना डरे नालियों से गंदगी और कूड़ा करकट की सफाई कर रहें हैं। ऐसी स्थति में इन पर संक्रमण का खतरा अधिक रहता हैं।आप अपने जान को जोखिम में देकर भी लोगो की जान बचाने का काम कर रहें। आपलोगों की मेहनत से ही कोरोना हारेगा और दरभंगा जीतेगी। आप सब मानव नहीं महामानव हैं।
मौके पर अध्यक्ष मदनेश्वर मंडल, महासचिव कृष्णदेव पूर्वे, मो.नुसरत पार्षद, सुनील गराई, अशोक नायक, प्रवीण पूर्वे, मनोज महतो, संतोष महतो, जयकिशुन राउत, मनोज नायक, आदित्य नारायण चौधरी, पंकज महतो, प्रह्लाद कुमार, दिलीप महतो, रविन्द्र गुप्ता, राजेश महतो, राजेश पंजियार, पंकज महतो आदि ने भाग लिया।
