कांग्रेस से निलंबित नेता किए गए शकील अहमद ने सोनिया गांधी से की मुलाकात, अटकलें तेज। न्यूज़ ऑफ मिथिला

0

नई दिल्ली ,न्यूज़ ऑफ मिथिला । पूर्व केंद्रीय मंत्री शकील अहमद ने कांग्रेस की अंतिरम अध्यक्ष सोनिया गांधी से उनके आवास पर गुरूवार को मुलाकात की है। कयास लगाए जा रहे हैं कि पार्टी में दोबारा से शकील अहमद की वापसी हो सकती है। मालूम हो की शकील कांग्रेस पार्टी के चर्चित चेहरे में से रहे हैं। कांग्रेस पार्टी में रहते हुए उन्होंने काफी जिम्मेदारियां संभाली है।

आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव में यूपीए के प्रत्याशी के खिलाफ निर्दलीय चुनाव लड़ने के बाद कांग्रेस पार्टी से उन्हें निलंबित कर दिया गया था।

दरअसल शकील अहमद ने बिहार की मधुबनी सीट निर्दलीय चुनाव लड़ा था। उस समय कांग्रेस ने महागठबधंन की नीति के तहत चुनाव लड़ा। शकील अहमद पार्टी के विरोध गए थे। इससे नराज होकर कांग्रेस पार्टी ने उन्हें 2 साल की पार्टी से निष्कासित कर दिया था.

शकील अहमद साल 1998 और 2004 में बिहार की मधुबनी सीट सांसद रह चुके हैं। साथ ही विधायक भी रह चुके हैं। कांग्रेस पार्टी में रहने के दौरान उन्होंने वर्ष 2014 में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के कार्यकाल में आईटी और गृह विभाग भी संभाला है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here