पटना,संवाददाता । सरकार ने नए डीजीपी चयन को लेकर नया आदेश जारी किया है। बताया जा रहा है कि यूपीएससी के तहत बिहार के नए डीजीपी का चयन किया जाएगा। इसके तहत बिहार सरकार ने केंद्र के पास पांच अधिकारियों के नाम भेजे हैं।
मौजूदा डीजीपी केएस द्विवेदी 31 जनवरी 2019 को रिटायर होने जा रहे हैं. पिछले कई माह से बिहार के नए डीजीपी को लेकर बहुत सारे नाम चल रहे थे. पर अब सबसे आगे आर के मिश्रा हैं. वैसे इस बात को याद रखें कि नीतीश कुमार जब तक एलान न कर दें, तब तक अंत में क्या परिवर्तन हो जाए, संभावनाएं बनी रहती हैं.
आर के मिश्रा फाइनल माने जाने के बाद भी कुछ लोग अभी राजेश रंजन,राजेश चंद्रा,सुनील कुमार और गुप्तेश्वर पांडेय का नाम लेते दिख रहे हैं.
आर के मिश्रा बिहार के सुपौल जिले के रहने वाले हैं. बिहार काडर के आईपीएस अधिकारी हैं. बिहार में पुलिस महानिदेशक संवर्ग के अधिकारी हैं. अभी सेंट्रल डेपुटेशन में आईटीबीपी में एडीजी हैं. सेंट्रल डेपुटेशन में वे पहले सीआईएसएफ में भी रह चुके हैं. बेहद सख्त और सुलझे हुए अधिकारी माने जाते हैं. किसी कार्नर से अभी तक कोई आंच नहीं है.सेंट्रल डेपुटेशन पर जाने के पहले उन्होंने बिहार के कई जिलों, रेंज व जोन को अपनी सेवाएं दी हैं. बिहार को भलीभांति समझते हैं. इमेज एंटी क्रिमिनल की है.
