पटना । नगर विकास विभाग ने कटिहार और दरभंगा नगर निगम में नए नगर आयुक्तों की तैनाती की है। कटिहार में पदस्थापित अपर समाहर्ता कमलेश कुमार सिंह को कटिहार नगर निगम और दरभंगा में पदस्थापित अपर समाहर्ता वीरेंद्र प्रसाद को दरभंगा नगर निगम के नगर आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
पटना महानगर क्षेत्र प्राधिकार के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी होंगे संजय कुमार : नगर विकास विभाग के विशेष सचिव संजय कुमार पटना महानगर क्षेत्र प्राधिकार के नए मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी बनाए गए हैं। वे मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे।
