दरभंगा,संवाददाता । दरभंगा एयरपोर्ट से उड़ान का सपना अब धीरे-धीरे साकार होता दिखने लगा है। पहले एयरपोर्ट के सिविल इनक्लेव का कार्य आरंभ, उसके बाद रनवे पैचिग का कार्य और अब स्पाइस जेट कंपनी की ओर से उड़ान सेवा को लेकर प्रेसवार्ता। इससे यह साफ स्पष्ट होता है कि तय समय-सीमा के भीतर दरभंगा से उड़ान सेवा शुरू हो जाएगी। यहां के लोगों को अब दिल्ली, मुंबई और बेंग्लुरू जाने के लिए पटना नहीं जाना पड़ेगा। दिसंबर 2018 में जब केंद्रीय उड्डयन मंत्री सुरेश प्रभु और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जब दरभंगा एयरपोर्ट का कार्यारंभ किया था तो उस वक्त भी लोगों को यह नहीं लग रहा था कि जून 2019 से यहां से उड़ान सेवा संभव हो पाएगी। लेकिन एयरपोर्ट पर तेजी से सिविल इनक्लेव का चल रहा कार्य देख शहरवासियों को कुछ तसल्ली जरूर हुई। इस बीच राज्य सरकार की ओर से 31 एकड़ जमीन के अधिग्रहण को ले 121 लाख की राशि स्वीकृत कर दी गई है। 6 मार्च को इसी कड़ी में स्पाइस जेट कंपनी के अधिकारी एक प्रेस वार्ता को संबोधित करेंगे। उम्मीद की जा रही है कि इस दौरान कंपनी की ओर से कुछ नई उड़ानों का खुलासा भी हो सकता है। बता दें कि तीनों रुटों पर स्पाइस जेट ने उड़ान की स्वीकृति हासिल कर ली है। जल्द ही कंपनी की ओर से स्पाइस जेट की बड़ी-बड़ी होर्डिंग भी शहर में लोगों को देखने को मिलेगी।
