दरभंगा । गुरुवार को दिल्ली में दरभंगा के सांसद गोपालजी ठाकुर ने केंद्रीय रेल और वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल से मुलाकात कर दरभंगा सहित मिथिलांचल के सर्वांगीण विकास हेतु विभिन्न मांगों से सम्बंधित ज्ञापन सौंप रेल मंत्री का ध्यान आकृष्ट किया।
दरभंगा के लोगों को ट्रैफिक जाम से निजात दिलाने हेतु दोनार, बेला, लक्ष्मीसागर, लहेरियासराय, चट्टी चौक सहित अन्य रेलवे लाइन के ऊपर ओवरब्रिज निर्माण करने, गाड़ी संख्या 12569 तथा 12570 जयनगर से आनंद बिहार गरीब रथ एक्सप्रेस को प्रतिदिन चलाने, डिब्रूगढ़ से नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस को बरौनी, समस्तीपुर, दरभंगा, रक्सौल, गोरखपुर होते हुए नई दिल्ली तक चलाने, सकरी से हसनपुर भाया बिरौल, कुशेश्वरस्थान अर्धनिर्मित रेल लाइन को पूरा करने और दुरंतो या हमसफर रेलगाड़ी को दरभंगा से नई दिल्ली तक चलाने सहित आदि विषयों पर चर्चा करते हुए उन्होंने ज्ञापन सौंपा।
श्री ठाकुर के साथ मधुबनी के सांसद आशोक यादव, शिवहर सांसद रमा देवी और अररिया के सांसद प्रदीप कुमार सिंह भी मौजूद रहे।
श्री ठाकुर ने कहा कि इन सभी विषयों व कार्यों के पूर्ण होने से दरभंगा सहित मिथिलांचल के लाखों की आबादी लाभान्वित होगी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में मिथिला सहित पूरे देश में विकास की गंगा बहेगी।
