दरभंगा , संवाददाता : जिले के शुभंकरपुर रत्नोपट्टी में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवकों द्वारा क्षेत्र के दो दलित बस्तियों में करीब 50 परिवारों के बीच सूखा राहत सामग्रियों का वितरण किया गया। इसके साथ-साथ कोरोना से बचने के लिए लोगों को जागरूक किया गया। विदित है की दरभंगा शहर के शुभंकरपुर क्षेत्र में कई हफ्तों से भाजपा के युवा नेता बालेन्दु झा के नेतृत्व में संघ और भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा गरीब और पीड़ित लोगों के बीच राहत वितरण तथा कोरोना वारियर्स का सम्मान व धन्यवाद कार्यक्रम भी चल रहा है। इसी क्रम में स्थानीय संघ कार्यकर्ताओं द्वारा दो पिछड़े दलित बस्तियों में जाकर सूखा राहत वितरण के साथ-साथ लोगों को लॉकडाउन, सोशल डिस्टेंसिंग , साफ-सफाई का ध्यान तथा फेस कवर इस्तेमाल के लिए जागरूक भी किया। सहयोग देने वाले संघ कार्यकर्ताओं में विजय राय, कमलेश राय, चुन्नु श्रीवास्तव , शिवकुमार साह, कृष्ण मोहन राय, दीपक कुमार, नवीन कुमार, राजा साह, जय भारद्वाज, प्रत्यूष कुमार आदि शामिल थे।
