जिला आपदा प्रभारी को बाढ़ राहत सामग्री का पर्याप्त स्टॉक तैयार रखने का निर्देश.
दरभंगा : जिले में बाढ़ आपदा से बचाव एवं जिला के संभावित बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्य तेज़ी से संचालित करने हेतु सभी अग्रिम तैयारियां तेज़ कर दी गयी हैं. इसी क्रम में आज जिलाधिकारी दरभंगा द्वारा जिला आपदा गोदाम का निरीक्षण किया गया. इस गोदाम में पर्याप्त मात्रा में पॉलिथीन शीट्स, लाइफ जैकेट्स एवं अन्य उपयोगी सामग्री उपलब्ध पाया गया.
जिलाधिकारी ने जिला आपदा प्रभारी को विगत वर्षों के बाढ़ में पॉलिथीन शीट्स, लाइफ जैकेट्स आदि जरूरी सामग्री की खपत के अनुसार इस वर्ष भी चयनित वेंडरों से आवश्यक मात्रा में उक्त सामग्रियों की आपूर्ति शीघ्र प्राप्त कर लेने का निर्देश दिया हैं. कहा हैं कि सभी अंचलों को औसत अनुमान के आधार पर तत्काल पॉलिथीन शीट्स एवं अन्य सामग्री शीघ्र उपलब्ध करा दिया जाये.
इस अवसर पर जिला आपदा प्रभारी पुष्पेश कुमार, सत्यम सहाय, आपदा शाखा के अन्य कर्मी मौजूद रहे.
