आज से मंडन मिश्र हॉल्ट तक परिचालित होगी ट्रेन,सांसद गोपालजी ठाकुर हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना करेंगे।

0

दरभंगा,न्यूज़ ऑफ मिथिला । सकरी-निर्मली रेलखंड पर मंडन मिश्र हॉल्ट तक नवनिर्मित बड़ी रेल लाइन पर ट्रेनों का परिचालन 15 जून से शुरू की जाएगी। हालांकि, विधिवत परिचालन 16 जून से की जाएगी। रेलवे ने इसकी पूरी तैयारी कर ली है। आमान परिवर्तन कार्य को लेकर इस मार्ग पर ट्रेन का परिचालन बंद था। ट्रेनों का परिचालन शुरू किए जाने की खबर से स्थानीय लोगों में खुशी की लहर है। नवनिर्मित बड़ी लाइन पर 15 जून को मंडन मिश्र हॉल्ट से सांसद गोपालजी ठाकुर सहित रेलवे के अधिकारी हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना करेंगे। मौके पर एक समारोह का भी आयोजन किया जाना है। इसे लेकर भाजपा के पूर्वी मंडल अध्यक्ष अजय राम की अध्यक्षता में शुक्रवार को कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। बैठक में कार्यकर्ताओं ने सांसद के स्वागत कार्यक्रम की रूप रेखा तय की। कहा कि बंद पड़े रेल लाइन पर ट्रेनों का परिचालन शुरू होने से स्थानीय लोगों को आवागमन में काफी सहूलियत होगी। ग्रामीण अरुण राय, सुदीन महतो, रामरतन झा, मिहिर झा, मदन झा, मुखिया सुमन कुमार झा, उपेन्द्र यादव, गणेश मंडल, चंदन सदाय, मंगल मंडल आदि गणमान्य लोगों ने परिचालन शुरू करने की घोषणा पर खुशी व्यक्त की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here