अहिल्या गौतम महोत्सव में मैथिली कलाकारों ने दिखाई मिथिला की सांस्कृतिक झलक।

0

दरभंगा । जिले के जाले प्रखंड अंतर्गत अहियारी उत्तरी स्थित अहिल्यास्थान में आयोजित 9वें अहिल्या गौतम महोत्सव में पूरी रात मिथिला के कोने-कोने से पहुंचे कलाकारों ने अपनी अपनी प्रतिभाओं का बेमिसाल परिचय दिया। उद्घाटन सत्र के बाद मिथिला के कलाकारों ने मिथिलांचल की सांस्कृतिक झलक दिखाने की पूरी की पूरी कोशिश की। महोत्सव में स्थानीय गायकों ने गीत संगीत की ऐसी बयार बहाई कि सर्द भरी रात श्रोताओं को गर्माहट का अहसास करवा रही थी।

श्रोता अपनी तालियों से कलाकारों की हौसला अफजाई कर रहे थे। गायिका डा. सुषमा झा ने मिथिला की कई पारंपरिक गीतों की प्रस्तुति दी। पारस पंकज के निर्देशन में मयंक पंकज, चंद्रमणि झा, चंदना सिंह, नेहा, सोनी, कंचन, मेघा, रवि सिंह, सुरेश, वेदप्रकाश, निरंजन, दीपक और अजय कुमार ने झिझिया, सामा और छठ जैसे मिथिला के लोक उत्सव एवं महापर्व पर सजीव चित्रहार को प्रस्तुत किया। मनोरंजक चूड़ीहारा एकांकी को दर्शकों ने काफी सराहा। बजरंग म्यूजिकल ग्रुप की स्टार गायिका प्रज्ञा ठाकुर ने जेहने किशोरी मोरी, तेहने किशोर हे… गीत की मनमोहक अंदाज में प्रस्तुति दी। ग्रुप के रघुबीर, रघुनंदन सहित अन्य कलाकारों ने भी अपनी अपनी प्रस्तुति दी। सैनिक मनोज कुमार के तेरे दर पर पे आने को जी चाहता है.. पर दर्शकों की खूब तालियां मिली। वहीं श्वेता रानी ने अपने गीतों से श्रोताओं को खूब गुदगुदाया। जैसे-जैसे सर्द रात जवां हो रही थी, वैसे वैसे गीत संगीत की लहरी अपने परवान को चढ़ रही थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here