मधुबनी। मतदान का प्रतिशत बढ़ाने तथा लोगों की मतदान में अधिकाधिक भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु चुनाव आयोग तरह तरह के जागरूकता अभियान चला रहा है। आयोग के निर्देश पर स्वीप कार्यक्रम के तहत जिला के दो नामचीन यूथ आईकॉन शम्स अली शेख तथा प्रसिद्ध गायिका मैथिली ठाकुर झंझारपुर पहुंचे। किसान भवन में जागरूकता कार्यक्रम रखा गया था जिसका उद्घाटन मैथिली ठाकुर, शम्स अली शेख, डीडीसी अजय अजय कुमार सिंह, एसडीओ अंशुल अग्रवाल, डीएसपी अमित शरण ,बीडीओ डॉ. अमित कुमार अमन, सीओ श्याम किशोर यादव, बीईओ शंभू शरण सिंह सहित अन्य ने दीप प्रज्वलित कर किया। किसान भवन सेविका, सहायिका, शिक्षिका के अलावा आम लोगों ने खचाखच भरा हुआ था। कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए पारा ओलंपिक चैंपियन बिस्फी निवासी दिव्यांग शम्स अली शेख ने कहा कि देश मे 2.68 करोड़ दिव्यांग है। दिव्यांगों को वोट देने के लिए बूथ पर अलग से सुविधा दी जा रही है। सोच समझकर सभी ज्यादा से ज्यादा संख्या में मतदान अवश्य करे। मैथिली ठाकुर ने कहा कि मैथिली में कहा कि- अहां सबके प्रणाम करैत आग्रह करै छी जे वोट जरूर खसाउ। उसके बाद मैथिली ठाकुर ने कई गीत गाकर मतदाताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। मंच संचालन शिक्षक प्रफ्फुल कुमार सिंह कर रहे थे। शुरुआत में सभी आगत अतिथि को पाग दोपटा देकर सम्मानित किया गया।
