दरभंगा, संवाददाता। भाजपा के जिला उपाध्यक्ष अशोक नायक को पार्टी विरोधी गतिविधियों के कारण पद से हटाते हुए निलंबित कर दिया गया है.मीडिया को जानकारी देते हुए मीडिया प्रभारी मुकुंद चौधरी ने बताया कि उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, दरभंगा जिला अध्यक्ष हरि सहनी एवं नगर विधायक संजय सरावगी के खिलाफ जिला उपाध्यक्ष श्री नायक ने एक ऑडियो क्लिप में अपशब्दों का प्रयोग किया और बेबुनियाद आरोप लगाए. इसके कारण उन्हें जिला अध्यक्ष ने पद मुक्त करते हुए पार्टी से निलंबित कर दिया है.
आपको बता दें कि उस ऑडियो क्लिप में श्री नायक द्वारा भाजपा के कद्दावर नेता एवँ पूर्व विधायक अशोक यादव की तारीफें भी की गई थी.
