दरभंगा/ कुशेश्वरस्थान,संतोष पोद्दार । प्रखण्ड के बेरि गांव के समाजिक संस्था सरस्वती बाल संगम एवं हरगोविंद पुस्तकालय के तत्वावधान में मंगलवार को समाजसेवी एवं खादी ग्रामोद्योग के पूर्व मंत्री हृदय नारायण चौधरी का 75 वहां जन्म दिवस अमृत महोत्सव सह कथा सुरसरी नामक पुस्तक का विमोचन समारोह के रुप में मनाया गया। जय किशुन पाठक की अध्यक्षता एवं अवधेश कुमार बच्चन के संचालन में आयोजित समारोह का उद्घाटन पद्म श्री महान वैज्ञानिक डॉ मानस विहारी वर्मा स्थानीय विधायक शशि भूषण हजारी , इस्कान के प्रवक्ता नन्द गोपाल दास ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर किया। इस दौरान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मिशाइल मेन डा०मानस बिहारी वर्मा, विधायक शशि भूषण हजारी तथा अन्य अतिथियों ने संयुक्त रूप से हृदय नारायण चौधरी लिखित पुस्तक कथा सुरसरी का लोकार्पण किया। समारोह को संबोधित करते हुए वैज्ञानिक श्री वर्मा ने मिथिला के विभुतियों का चर्चा करते हुए कहा कि बिहार खासकर मिथिलांचल विभूतियों से भरा पड़ा है। उन्होंने कहा कि हृदय नारायण चौधरी द्वारा लिखित पुस्तक कथा सुरसुरी छोटे -छोटे कहानियों का संकलित पुस्तक है। जिसमें समाजिक सरोकार का वर्णन किया गया है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक श्री हजारी ने कहा कि बेरि गांव विभूतियों का गांव है। इसी गांव के गिरवर धारी चौधरी उर्फ कारो बाबू गांधी जी के दांडी यात्रा के दौरान बिहार के एक मात्र स्वतंत्रता सेनानी थे। अन्य वक्ताओं ने हृदय नारायण चौधरी के व्यक्तित्व पर विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि श्री चौधरी सच्चे मायने में गांधी जी के अनुयाई थे। कार्यक्रम को कृष्ण कुमार काश्यप, डॉ चौधरी हेम कान्त झा, शैलेन्द्र कुमार चौधरी ने अपना-अपना विचार रखा। मौके पर सत्येन्द्र कुमार सुमन,सुनील कुमार रमण,रमा नन्द चौधरी, सांसद प्रतिनिधि मणि कान्त झा,राज कुमार राय सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।
