दरभंगा । दरभंगा नेशनल कॉलेज में पारा मेडिकल कोर्स में सत्र 2018-19 में नामांकन की तिथि बढ़ाकर 29 दिसंबर तक बढ़ा दी गई है। इन कोर्सों में विभिन्न तबके के लोगों, नर्सिंग होम, दवा दुकानदार, ग्रामीण क्षेत्रों में काम कर रहे प्रैक्टिशनर, कंपाउंडर, एमार व मेडिकल-फार्म से जुड़े लोग नामांकन ले सकते हैं। कॉलेज में राष्ट्रीय कौशल विकास निगम के अंतर्गत पारा मेडिकल का पोस्ट डिप्लोमा इन मल्टीपर्पस हेल्थ वर्कर, पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन फिजिशियन असिस्टेंट, डिप्लोमा इन मेडिकल लैब टेक्निशियन, पोस्ट डिप्लोमा इन ओटी टेक्निशियन, पोस्ट डिप्लोमा इन रेडियोलॉजी, डिप्लोमा इन ड्रग एंड फार्मेसी, डिप्लोमा इन होम हेल्थ एंड फिजियोथेरेपी, पोस्ट डिप्लोमा इन हास्पीटल मैनेजमेंट, पोस्ट डिप्लोमा इन इएमटी, पोस्ट डिप्लोमा इन मेडिकल केयर, डायलेसिस टेक्निशियन, डिप्लोमा इन कारडैक केयर, पोस्ट डिप्लोमा इन सीएसएसडी टेक्निशियन, पोस्ट डिप्लोमा इन आइसीयू टेक्निशियन, डिप्लोमा इन आप्थेमोलॉजी व सीआरए, पोस्ट डिप्लोमा इन क्लिनिकल रिसर्च असिस्टेंट कोर्स में नामांकन चल रहा है। इन बातों की जानकारी कॉलेज के निदेशक डॉ. तालेश्वर प्रसाद यादव ने दी।
