दरभंगा, अभिनव सिंह (विस्) । जिले के हनुमाननगर प्रखण्ड क्षेत्र के नैयाम छतौना पंचायत में बाढ़ पीड़ितों को सरकार के द्वरा दिए जाने वाले सामग्री सीधे जो सच मे बाढ़ की मार झेल रही है। उन तक नही पहुंच रही है सोमवार को नैयाम छतौना से दर्जनों बाढ़ पीड़ित प्रखण्ड विकास पदाधिकारी सुधीर कुमार से मिलने आये ग्रामीणों का आरोप था कि अभी तक ब्लॉक से पन्नी नही मिला सरकारी नाव है फिर भी बाढ़ पीड़ितों से बीस रुपये अबैध उसूली की जाती है। यहाँ मुखिया विपिन कुमार साह उर्फ पिंकू ने लोगो को बताने लगे कि बीडीओ हमारे दोस्त है जाओ कुछ नही होगा गौरतलब है कि जिस पंचायत की जनता इतनी मुश्किल में हो उस पंचायत का मुखिया दूसरे पंचायत में बीडीओ के साथ घूमे हालांकि मुखिया और वीडियो साहब की याराना की पूरे प्रखंड में दबे जुबान चर्चा का विषय बनता जा रहा है।
